MS Dhoni Says Sports Teaches us a Lot about Life at Run Adam App launch Event | वनइंडिया हिंदी

2018-08-07 170

MS Dhoni feels Sports is much important as education is. Dhoni said in an event that Education is very important but Sports does teach us a lot about life. And School is the right Place where you can push a lots of Youngsters and especially outdoor games.


Hashtag: #dhoni, #dhonirunadamapp, #msdhoni

एमएस धोनी का मानना है कि जिस तरह शिक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है. ठीक उसी तरह स्पोर्ट्स भी आपको बेहतर इंसान बनाता है. रन एडम नाम के एक एप लाँच के दौरान धोनी ने इस विषय पर बड़ी बातें कही. धोनी ने कहा, शिक्षा हमारी जिंदगी के लिए काफी अहम है. लेकिन मेरा मानना है कि खेल आपको जिंदगी में बहुत कुछ सिखाता है. और स्कूल एक ऐसी जगह है जो युवाओं को आगे खेल में जाने के लिए एक रास्ता बनाता है. आपको बता दें, स्पोर्ट्स में भारत के युवाओं को आगे ले जाने के लिए धोनी ने कई क्रिकेट एकेडमी भी खोले हैं.